When to start SWP: रेगुलर इनकम चाहिए लेकिन निवेश खत्म नहीं करना चाहते? जानिए कब शुरू करें SWP

AhmadJunaidBlogJuly 24, 2025360 Views


When to start SWP: भारतीय निवेशकों के बीच जैसे-जैसे निवेश और वित्तीय जानकारी बढ़ रही है वैसे-वैसे लोग पैसों से जुड़े फैसले समझदारी से ले रहे हैं। इसी बीच एक तरीका यह भी फेमस है कि रेगुलर इनकम के लिए पूरे निवेश को रिडीम किए बिना पैसा निकालना।इसके लिए Systematic Withdrawal Plan (SWP) एक बेहतरीन ऑप्शन है जो म्यूचुअल फंड निवेश से तय अंतराल पर एक निश्चित रकम निकालने की सुविधा देता है। SWP को आप अपनी निवेशित राशि को खत्म किए बिना नियमित आय का जरिया बना सकते हैं।लेकिन अब सवाल आता है कि आखिर SWP कब शुरू करना सही होता है? चलिए डिटेल में जानते हैं।

सम्बंधित ख़बरें

SWP क्या है और कैसे काम करता है?

SWP एक ऐसी योजना है जिसमें निवेशक अपनी म्यूचुअल फंड यूनिट्स से हर महीने, तिमाही या सालाना एक निश्चित राशि निकाल सकते हैं। SIP के विपरीत, SWP का मुख्य उद्देश्य होता है नियमित कैश फ्लो सुनिश्चित करना, खासकर रिटायरमेंट के बाद या जब निवेशक को मंथली इनकम की जरूरत पड़ती है।

SWP शुरू करने का सही समय?

SWP शुरू करने का सबसे सही समय तब होता है जब आपकी निवेश की अवधि पूरी हो चुकी हो, जैसे रिटायरमेंट के समय या किसी लॉन्ग टर्म टारगेट को हासिल करने के बाद। यह निर्णय आपकी वित्तीय स्थिति, जोखिम सहनशीलता और निवेश की राशि पर निर्भर करता है। बस जरूरी यह है कि आपका कॉर्पस इतना बड़ा हो कि लंबे समय तक नियमित निकासी हो सके और पैसा भी खत्म ना हो।

रिटायरमेंट के बाद की इनकम के लिए उपयोगी विकल्प

रिटायरमेंट के बाद SWP एक स्थिर इनकम का भरोसेमंद विकल्प बन सकता है। बचा हुए म्यूचुअल फंड यूनिट्स पर रिटर्न मिलना जारी रहता है। 

कब नहीं करना चाहिए SWP?

अगर मार्केट में अधिक अस्थिरता है और आपकी पूंजी सीमित है, तो SWP शुरू करना जोखिम भरा हो सकता है। लगातार निकासी के चलते आपकी पूंजी जल्दी खत्म हो सकती है। महंगाई, बाजार जोखिम और इमरजेंसी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए ही SWP का निर्णय लें।

 

0 Votes: 0 Upvotes, 0 Downvotes (0 Points)

Leave a reply

Loading Next Post...
Trending
Popular Now
Loading

Signing-in 3 seconds...

Signing-up 3 seconds...