SBI Share Price: बीते शुक्रवार को देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) द्वारा Q1 FY26 के वित्तीय नतीजों को जारी करने के बाद आज घरेलू ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज (Axis Securities) ने एसबीआई पर अपनी रिपोर्ट जारी की है और साथ ही इसके शेयर में 27% के अपसाइड की संभावना जताई है।
खबर लिखे जानें तक शेयर एनएसई पर 2.51% या 20.15 रुपये की तेजी के साथ 824.45 रुपये पर कारोबार कर रहा था तो वहीं बीएसई पर स्टॉक 2.41% या 19.40 रुपये की तेजी के साथ 823.95 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।
चलिए जानते हैं ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज ने एसबीआई पर क्या कहा है और इसका टारगेट प्राइस कितना दिया है।
SBI पर Axis Securities की राय
SBI को होम लोन और SME (छोटे और मझोले कारोबार) सेगमेंट में अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है, और बैंक को उम्मीद है कि यह रफ्तार आगे भी जारी रहेगी। हालांकि, पिछले कुछ तिमाहियों से Xpress क्रेडिट सेगमेंट की ग्रोथ धीमी रही है। कॉरपोरेट लोन की स्वीकृति (sanction) की लाइन अभी भी मजबूत बनी हुई है और इसका आकार ₹7.2 लाख करोड़ है। बैंक को उम्मीद है कि कॉरपोरेट लोन की दो अंकों में ग्रोथ दूसरी तिमाही (Q2) से फिर शुरू हो जाएगी। प्रबंधन का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2026 (FY26) में कुल कर्ज (advances) में 12-13% की वृद्धि होगी।
CRR में कटौती (जिससे लगभग ₹52,000 करोड़ की राशि मुक्त हुई) और बचत खाता (SA) व टर्म डिपॉजिट (TD) पर ब्याज दरों में की गई कटौती का असर Q3 से बैंक की फंडिंग लागत (CoF) पर दिखेगा, जिससे मार्जिन में सुधार आने की उम्मीद है। प्रबंधन को भरोसा है कि FY26 में स्लिपेज (नई खराब लोन) को 0.6% तक सीमित रखा जाएगा।
इसलिए, जब कोई बड़ी एसेट क्वालिटी की समस्या सामने नहीं दिख रही है और रिकवरी की स्थिति भी अच्छी बनी हुई है (FY26 में ₹700-800 करोड़ की वसूली का अनुमान), तो उम्मीद की जा रही है कि बैंक की एसेट क्वालिटी स्थिर रहेगी। इससे क्रेडिट कॉस्ट (कर्ज पर होने वाला खर्च) भी नियंत्रण में रहेगा।
SBI Share Price Target
ब्रोकरेज ने इस शेयर पर BUY कॉल देते हुए इसका टारगेट प्राइस 1025 रुपये का दिया है। ब्रोकरेज ने 8 अगस्त के बंद भाव 805 रुपये के आधार पर 27% के अपसाइड की भविष्यवाणी की है।
SBI Q1 FY26 Results
ऑपरेशनल परफॉर्मेंस:
वित्तीय प्रदर्शन:
एसेट क्वालिटी: