Gold Silver Rates Today : भारत में सोने की दरें विभिन्न ग्लोबल और घरेलू कारणों से प्रभावित होती हैं, जैसे अंतर्राष्ट्रीय बुलियन दरें, करेंसी में उतार-चढ़ाव, आयात शुल्क और आपूर्ति-मांग के तेजी या कमी। गुरुवार को सोने और चांदी की रिटेल कीमतें गिरावट के साथ ट्रेड कर रही हैं।
हालांकि इनके फ्यूचर ट्रेड में तेजी देखने को मिल रही है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर दोपहर 12:32 बजे तक सोने का 5 अगस्त 2025 का फ्यूचर ट्रेड 0.31% या 300 रुपये चढ़कर 96761 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था।
वहीं 5 सितंबर के चांदी का फ्यूचर ट्रेड इस समय तक 0.44% या 473 रुपये चढ़कर 107738 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रहा था।
IBJA के मुताबिक आज 24 कैरेट 1 ग्राम सोने की कीमत 9697 रुपये है तो वहीं 22 कैरेट 1 ग्राम सोने का भाव 8883 रुपये है।
आपके शहर में क्या है सोने और चांदी का आज ताजा भाव?
आज तक के वेबसाइट के मुताबिक