दो दिन से गिर रहे पेनी स्टॉक में अचानक आई 10% की तेजी, शेयर का भाव 15 रुपये के करीब

AhmadJunaidBlogAugust 12, 2025394 Views


मंगलवार का दिन बार्ट्रॉनिक्स इंडिया के शेयर रखने वाले निवेशकों के लिए खुशखबरी लेकर आया। स्मॉल-कैप कैटेगरी में आने वाला यह पेनी स्टॉक दिन के दौरान 10.20% की छलांग लगाकर ₹13.50 तक पहुंच गया। इससे पहले लगातार दो दिन से शेयर में गिरावट आ रही थी।

अचानक क्यों बढ़ी रफ्तार?

सम्बंधित ख़बरें

आज के कारोबार में ट्रेडिंग वॉल्यूम में बड़ी उछाल देखने को मिली। कंपनी के करीब 42,000 शेयरों की खरीद-बिक्री हुई, जबकि पिछले एक हफ्ते में औसतन सिर्फ 3,000 शेयर ही हाथ बदलते थे। यह बढ़ा हुआ वॉल्यूम बताता है कि अचानक से निवेशकों का ध्यान इस स्टॉक की ओर गया और खरीदारी का दबाव बढ़ा।

कंपनी ने जारी किया शानदार तिमाही नतीजा

हाल ही में कंपनी ने अप्रैल-जून 2025 (Q1FY26) की तिमाही के नतीजे घोषित किए। हालांकि, आंकड़े निवेशकों की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। इस तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹44.71 लाख रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में ₹89.18 करोड़ था। इसका मतलब है कि कंपनी के नेट प्रॉफिट में करीब 50% की भारी गिरावट आई है।

Q1FY26 में कंपनी की कमाई ₹8.86 करोड़ रही, जो पिछले साल के ₹13.61 करोड़ के मुकाबले 35% कम है। इस गिरावट के पीछे बाजार में कम मांग, प्रोजेक्ट डिले और कुछ ऑपरेशनल चुनौतियां मानी जा रही हैं।

शेयर की परफॉर्मेंस

बार्ट्रॉनिक्स इंडिया के शेयर का हालिया परफॉर्मेंस थोड़ा कमजोर रहा है। पिछले एक महीने में यह लगभग 8% टूटा है, वहीं तीन महीने में करीब 21% गिर चुका है। साल की शुरुआत से अब तक (YTD) इसमें 30% की गिरावट दर्ज की गई है।

लेकिन लॉन्ग टर्म की बात करें तो यह स्टॉक कमाल का रिटर्न दे चुका है। पिछले 3 साल में इसने करीब 178% का रिटर्न दिया है, जबकि 5 साल में इसका रिटर्न 536% तक पहुंच चुका है।

0 Votes: 0 Upvotes, 0 Downvotes (0 Points)

Leave a reply

Loading Next Post...
Search Trending
Popular Now
Loading

Signing-in 3 seconds...

Signing-up 3 seconds...