JP Power Share Price: हर कोई खरीद रहा है ₹25 से कम वाला ये धाकड़ शेयर! आज 12% चढ़ा भाव – 52 Week High के करीब पहुंचा स्टॉक

AhmadJunaidBlogJuly 7, 2025359 Views


Stock in Focus: सोमवार को शेयर बाजार में सुस्त कारोबार के बीच, पावर जनरेशन सेक्टर की कंपनी जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड (Jaiprakash Power Ventures Ltd) के शेयर में ताबड़तोड़ तेजी देखने को मिल रही है। पावर सेक्टर का ये पेनी स्टॉक आज करीब 12% चढ़कर कर रहा है। 

पिछले 1 महीने से इस छोटू शेयर को खरीदने की होड़ मची है। 1 महीने में ये शेयर 31 प्रतिशत से अधिक चढ़ा है। चलिए जानते हैं आखिर इस शेयर में आज इतनी रैली क्यों है?

JP Power के शेयर में आज रैली क्यों?

सोमवार को इस शेयर में रैली के पीछे की वजह हेवी बाइंग है। बीएसई के डेटा के मुताबिक सुबह 10:01 बजे तक कंपनी के 3,03,24,863 (3.03 करोड़) इक्विटी शेयरों में ट्रेड हुआ है। 

JP Power Share Price

खबर लिखे जानें तक सुबह 10:06 बजे तक कंपनी का शेयर एनएसई पर 11.82% या 2.24 रुपये चढ़कर 21.19 रुपये पर ट्रेड कर रहा था तो वहीं बीएसई पर स्टॉक 11.03% या 2.09 रुपये की तेजी के साथ 21.04 रुपये पर कारोबार कर रहा है। 

JP Power Share Price Return

BSE Analytics के मुताबिक कंपनी का शेयर पिछले 1 हफ्ते में 16 प्रतिशत से अधिक, पिछले 1 महीने में 31 प्रतिशत से अधिक, पिछले 3 महीने में 50 प्रतिशत से अधिक और पिछले 6 महीने में 23 प्रतिशत से अधिक चढ़ा है। 

सालाना आधार पर देखें तो शेयर पिछले 1 साल में 14 प्रतिशत से अधिक, पिछले 2 साल में 238 प्रतिशत से अधिक, पिछले 3 साल में 237 प्रतिशत से अधिक और पिछले 5 साल में 881 प्रतिशत से अधिक चढ़ा है। 

2009 में दिया था आखिरी डिविडेंड

डिविडेंड देने के मामले में कंपनी काफी स्लो है। जेपी पावर ने आखिरी बार अगस्त 2009 में 0.75 रुपये का डिविडेंड दिया था, वहीं इससे पहले कंपनी अक्टूबर 2008, जुलाई 2008 और सितंबर 2007 में भी 0.75 रुपये का ही डिविडेंड दिया था।

0 Votes: 0 Upvotes, 0 Downvotes (0 Points)

Leave a reply

Loading Next Post...
Follow
Trending
Popular Now
Loading

Signing-in 3 seconds...

Signing-up 3 seconds...