शानदार तिमाही नतीजे के बाद चढ़ा PSU रेलवे स्टॉक, बाजार खुलते ही ₹140 वाले स्टॉक में 3% की तेजी

AhmadJunaidBlogJuly 23, 2025359 Views


23 जुलाई 2025 (बुधवार) के कारोबारी सत्र में सरकारी रेलवे कंपनी IRFC के शेयर (IRFC Share) में शानदार तेजी देखने को मिली है। आज सुबह बाजार खुलते ही कंपनी के ₹ 136.80 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए थे। सुबह करीब 10.15 बजे कंपनी के स्टॉक 3 फीसदी की बढ़त के साथ 134.59 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा था। बता दें कि बुधवार को कंपनी ने पहली तिमाही के नतीजे (IRFC Q1 Result) जारी किये थे। कंपनी के शानदार नतीजों के बाद स्टॉक फोकस में आ गया है।

सम्बंधित ख़बरें

कैसे रहे कंपनी के तिमाही नतीजे?

अप्रैल से जून 2025 तक की पहली तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹1,745.69 करोड़ रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही के ₹1,576.83 करोड़ के मुकाबले करीब 10.7% ज्यादा है। IRFC रेलवे की सरकारी कंपनी है। कंपनी का कारोबार लगातार बढ़ रहा है। 

चालू कारोबारी साल की पहली तिमाही में कंपनी की कुल कमाई ₹6,915 करोड़ रही, जो पिछले साल ₹6,765 करोड़ थी। हालांकि ब्याज से होने वाली कमाई घटकर ₹1,497 करोड़ रह गई, जो पिछले साल ₹1,819 करोड़ थी। कंपनी को अपनी लीजिंग सर्विस से अच्छा फायदा हुआ। कंपनी को लीजिंग सर्विस से ₹5,043 करोड़ की कमाई हुई। ये कमाई पिछले साल की तुलना में 9.2% ज्यादा रही। कंपनी का कुल खर्च भी थोड़ा घटकर ₹5,172.5 करोड़ रह गया, जो पहले ₹5,189.2 करोड़ था। 

IRFC शेयर की परफॉर्मेंस

IRFC के शेयर ने भी निवेशकों को तगड़ा मुनाफा दिया है। पिछले 5 साल में इस शेयर ने 425% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। इसका मतलब है कि अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले इस कंपनी में ₹1 लाख लगाए होते, तो आज वो पैसे ₹4 लाख से भी ज्यादा हो जाते। 

0 Votes: 0 Upvotes, 0 Downvotes (0 Points)

Leave a reply

Loading Next Post...
Trending
Popular Now
Loading

Signing-in 3 seconds...

Signing-up 3 seconds...