बाजार में बदलते हालात का मिलेगा फायदा, मोतिलाल ओसवाल लेकर आया नया स्पेशल फंड

AhmadJunaidBlogJuly 23, 2025362 Views


Motilal Oswal Mutual Fund ने एक नया थीमैटिक इक्विटी स्कीम लॉन्च किया है। इस फंड का नाम Motilal Oswal Special Opportunities Fund है। इस फंड का उद्देश्य उन कंपनियों और सेक्टर्स में निवेश करना है, जो किसी खास बदलाव, पॉलिसी में फेरबदल, मर्जर-अक्विजिशन या अन्य बड़े कारोबारी फैसलों से गुजर रहे हैं।

सम्बंधित ख़बरें

कब खुलेगा यह फंड?

यह फंड 25 जुलाई 2025 से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 8 अगस्त 2025 को बंद हो जाएगा। इसके बाद 21 अगस्त 2025 से इसे दोबारा नियमित रूप से खरीदा और बेचा जा सकेगा।

फंड की खास स्ट्रैटेजी

यह ओपन-एंडेड इक्विटी फंड है, जो लंबी अवधि में कैपिटल ग्रोथ हासिल करने पर फोकस करेगा। इसका बेंचमार्क इंडेक्स Nifty 500 Total Return Index होगा। फंड का मैनेजमेंट Motilal Oswal की QGLP स्ट्रैटेजी पर बेस्ड होगा। इसमें Quality, Growth, Longevity और Price जैसे फैक्टर शामिल होते हैं।

किन सेक्टर्स पर होगा फोकस?

इस फंड के तहत उन सेक्टर्स और कंपनियों पर नजर रखी जाएगी जो मौजूदा समय में बदलाव के दौर से गुजर रही हैं या आने वाले समय में तेजी से ग्रोथ करने वाली हैं। इनमें chemicals, defence, infrastructure, healthcare, hospitality और IPO-bound companies शामिल हैं।

कौन संभालेंगे फंड?

फंड के इक्विटी हिस्से को Ajay Khandelwal, Atul Mehra और Bhalchandra Shinde संभालेंगे, जबकि डेट इन्वेस्टमेंट को Rakesh Shetty और विदेशी निवेश को Sunil Sawant मैनेज करेंगे।

Motilal Oswal AMC के CEO प्रतीक अग्रवाल के अनुसार यह स्कीम उन निवेशकों के लिए है जो बाजार में आने वाले खास बदलावों या ट्रांजिशन पीरियड्स का फायदा उठाना चाहते हैं। यह फंड निवेशकों को अच्छे मौके पर फोकस्ड पोर्टफोलियो के जरिए मजबूत रिटर्न दे सकता है।

हालांकि यह फंड हाई-कन्विक्शन और लो-वोलैटिलिटी कंपनियों में निवेश करेगा, लेकिन फिर भी यह इक्विटी बेस्ड फंड है, इसलिए मार्केट रिस्क जुड़ा रहेगा। निवेश करने से पहले सभी डॉक्यूमेंट्स ध्यान से पढ़ें और अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह लें।

0 Votes: 0 Upvotes, 0 Downvotes (0 Points)

Leave a reply

Loading Next Post...
Trending
Popular Now
Loading

Signing-in 3 seconds...

Signing-up 3 seconds...